Ind vs Aus 3rd Test: Rohit Sharma & Co. agrees on 'strict' protocol in Sydney | वनइंडिया हिंदी

2021-01-05 157

The Indian team management has agreed to abide by all biosecurity protocols upon reaching Sydney on Monday for the third Test of the series. This comes after a couple of days speculation about the team's reluctance to adhere to stringent protocols in the following Test in Brisbane.

भारतीय टीम सोमवार को सिडनी के लिए रवाना हुई है, जहां उसे सात जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा होटल के बाहर जाने से मना कर दिया है. बीसीसीआई ने सोमवार को आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की और कहा कि खिलाड़ियों से बायो सिक्योरिटी बबल में ही रहने और होटल-ग्राउंड-होटल तक सीमित रहने को कहा गया है.

#TeamIndiaSydney #RohitSharma #INDvsAUS